
कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी जी नें कहा की लालायित हैं टिकट के लिए केदारनाथ से अपने लिए टिकट बांट रहे पौड़ी तीरथ सिंह रावत जी जिनका सिटिंग एमपी होने के बावजूद पौड़ी गढ़वाल से टिकट काट दिया उनके हाईकमान ने उस पर भी जरा बात करने तीरथ रावत की क्यों आपका टिकट काटा गया आपके तो नेतृत्व ने बात पर मुहर लगा दी कि आप एक अच्छे सांसद नहीं है अगर होते
और आपने अच्छा काम पौड़ी गढ़वाल में किया होता तो फिर आपका टिकट कटने का सवाल नहीं उठता था तो एक फेलियर सांसद हैं आप पौड़ी गढ़वाल से और अब आप बनना चाह रहे केदारनाथ से विधायक तो कहीं न कहीं में भी अतिरिक्त रावत जी से कहना चाहती हूं कि अंगूर अभी आपके लिए खट्टे हैं केदारनाथ की जो बातें आप निकाल रहे हैं वो बिल्कुल निराधार है
रिपोर्टर : लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन : हरमीत सिह नयाल