
सलमान खान होस्ट ये शो 1 अक्टूबर को शुरू होने जा रहा है। शो के कई प्रोमो भी जारी हो चुके हैं। हर बार की तरह ही इस बार भी शो की थीम के साथ कई नियमों में बदलाव किए गए हैं जो कि काफी दिलचस्प हैं।
टीवी का अब तक का सबसे विवादित शो ‘बिग बॉस‘ का नया सीजन 16 जल्द ही शुरू होने जा रहा है। हर बार की तरह ही इस सीजन को लेकर भी दर्शकों में काफी बज बना हुआ है। शो के कंटेस्टेंट के नाम से लेकर इसकी थीम, नए नियमों और इन सबसे ज्यादा शो के होस्ट सलमान खान की फीस को लेकर हमेशा ही चर्चा बनीं रहती है।
‘बिग बाॅस 16′ के लाइव इवेंट में सलमान खान से मीडिया उनकी फीस को लेकर सवाल पूछा। हर सजीन आपकी फीस को लेकर खबरें आती हैं। इस सीजन आपकी फीस 1000 करोड़ रुपये है। ये सुनते ही सलमान बार-बार बोलते रहे कि ये झूठ है। इसके बाद वो एक हजार रुपये फीस पर बोले कि, अगर मुझे इतना मिल जाए ना तो मैं लाइफ में काम न करूं, लेकिन एक दिन ऐसा आएगा जब मिलेगा। वहीं अगर ये मिल जाए ना जो प्राइज है तो मेरे लाइफ में बहुत सारे ऐसे खर्चे हैं जो सब उसमें चला जाता है।