उत्तराखंडराजनीति

 सोनिया-गहलोत की मीटिंग के बीच मंत्री की धमकी, 

राजस्थान में कांग्रेस हाईकमान संकट को खत्म करने के लिए जितने प्रयास कर रहा है, उतनी ही समस्याएं बढ़ती दिख रही हैं। एक तरफ सोनिया गांधी से दिल्ली में अशोक गहलोत की मीटिंग चल रही है तो वहीं जयपुर में हलचल तेज हो गई है।

अशोक गहलोत गुट के विधायक गोविंद राम मेघवाल ने अब धमकी दी है कि यदि दूसरे गुट के नेता को सीएम बनाया गया तो हम सभी विधायक इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने इशारों में सचिन पायलट पर हमला बोलते हुए कहा, ऐसा पहली बार हुआ था। जब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे शख्स ने दूसरे दल के साथ मिलकर सरकार बनाने की कोशिश की थी।

बता दें कि अशोक गहलोत 10 जनपथ पहुंच गए हैं। वे यहां सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। केसी वेणुगोपाल भी 10 जनपथ पहुंचे हैं। अशोक गहलोत के बाद सचिन पायलट भी सोनिया गांधी से आज मुलाकात करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button