दिल्ली-एनसीआर में आज से मौसम करवट लेने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हवा की दिशा बदलने व बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बनने की वजह से अगले चार दिनों तक बारिश का नया दौर शुरू होने जा रहा है। ऐसे में यह दौर थमने के बाद 10 अक्तूबर तक रात में हल्की-हल्की सर्दी की दस्तक हो सकती है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय हवा की दिश उत्तर-पूर्वी की ओर बनी हुई है। वहीं, बुधवार से इसके दक्षिण-पूर्वी की ओर होने की संभावना है। सात अक्तूबर तक यह पूर्वी दिशा की ओर हो जाएगी। इस बीच बंगाल की खाड़ी में बनने वाले निम्न दाब क्षेत्र की वजह से उत्तर भारत में एक बार फिर नया बारिश का दौर शुरू हो रहा है, जो कि सात से आठ अक्तूबर तक बना रहेगा।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय हवा की दिश उत्तर-पूर्वी की ओर बनी हुई है। वहीं, बुधवार से इसके दक्षिण-पूर्वी की ओर होने की संभावना है। सात अक्तूबर तक यह पूर्वी दिशा की ओर हो जाएगी। इस बीच बंगाल की खाड़ी में बनने वाले निम्न दाब क्षेत्र की वजह से उत्तर भारत में एक बार फिर नया बारिश का दौर शुरू हो रहा है, जो कि सात से आठ अक्तूबर तक बना रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान सामान्य से एक अधिक 35.1 व न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 53 से 85 फीसदी रहा। दिनभर तेज धूप निकलने की वजह से अधिक गर्मी का अहसास बना रहा। हालांकि, रात में हल्की ठंडक महसूस की गई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में बारिश का दौर शुरू होने की वजह से तापमान में तेजी से गिरावट आएगी। इस कड़ी में बारिश का दौर थमने के बाद रातें हल्की-हल्की ठंडा होना शुरू हो जाएंगी। वहीं, दिन के पारे में भी प्रभाव पड़ेगा।