टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित के नेतृत्व में टीम इंडिया मिशन मेलबर्न के लिए रवाना हो चुकी है। लेकिन शिखर धवन की कप्तानी में नई टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रिजर्व खिलाड़ियों के सिवाय वर्ल्ड कप टीम में शामिल कोई भी खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा नहीं है। अपने घर में पहली बार टी20 सीरीज जीतने वाली टीम को भरोसा है कि वह वनडे में भी उस प्रदर्शन को जारी रखे। दूसरी तरफ टी20 सीरीज गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम वनडे में अपनी छाप छोड़ना चाहेगी। यदि आप भी इस महत्वपूर्ण मैच को देखना चाहते हैं तो आइए इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों को जान लेते हैं।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह पहला वनडे मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह पहला वनडे मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा इसकी लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। इस मैच से जुड़ी हर अपडेट आप दैनिक जागरण की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।
6 अक्टूबर, गुरुवार को खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह पहला वनडे मैच।