
जोशीमठ में राहत आपदा और पुनर्वास के लिए प्रभावितों को मुआवजा दिया जा रहा है वही सचिव नियोजन आर मीनाक्षी सुंदरम ने जानकारी दी है कि भारत सरकार को ₹2000 करोड़ के आर्थिक पैकेज का प्रस्ताव भेजा गया है आगे आर. मीनाक्षी सुंदरम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले कुछ दिनों से जोशीमठ में धसाव कम हुआ है और धीरे-धीरे जोशीमठ नॉर्मल स्थिति में आ जाएगा उन्होंने कहा कि पैकेज को लेकर मुआवजा भी डिस्ट्रीब्यूशन किया जा रहा है। आर मीनाक्षी सुंदरम की मानें तो 1000 करोड के बजट का प्रावधान राज्य सरकार ने रखा है इसके साथ ही 2000 करोड रुपए के आर्थिक पैकेज की मांग का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है।
रिपोर्ट– विनय सूद