उत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़देश विदेशमनोरंजन

5 साल में BTech से लेकर PhD तक की डिग्री, यहां सोशल साइंस भी पढ़ने का मौका,

ट्रिपलआईटी अनूठा लचीला शैक्षणिक बीटेक इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम इसी साल से शुरू कर रहा है। छात्र एक दाखिले में न्यूनतम साढ़े पांच साल में बीटेक से लेकर पीएचडी तक की डिग्री हासिल कर सकेंगे। शैक्षिक सत्र 2022-23 में 50 सीटों के सापेक्ष जोसा-2022 के माध्यम से प्रवेश जारी है। इस पाठ्यक्रम में सोशल साइंस से जुड़े विषय की पढ़ाई छात्र जीबी पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान से कर सकेंगे। इसके लिए दोनों संस्थानों के बीच शुक्रवार को जीबी पंत सामाजिक संस्थान के हाल में एमओयू हो गया है। ट्रिपलआईटी के डीन(एकडेमिक) प्रो. नीतेश पुरोहित ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत बीटेक का लचीला शैक्षिणक कार्यक्रम तैयार किया गया है। इस कोर्स के लिए कई विशेषज्ञ संस्थानों के साथ एमओयू किया जा रहा है।

जीबी पंत के निदेशक प्रो. बद्री नारायण ने कहा कि प्रत्येक समाज को प्रौद्योगिकी के बारे में ज्ञान होना चाहिए और प्रत्येक प्रौद्योगिकी को समाज के बारे में ज्ञान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य है लेकिन हम एक सफल कार्यक्रम की आशा करते हैं। नई शिक्षा नीति 2020 के सन्दर्भ में शिक्षा व्यवस्था के उदारीकरण पर कार्य कर रहे किसी भी शैक्षणिक संस्थान के लिए यह एक नया अनुभव है।

ट्रिपलआईटी के कार्यवाहक निदेशक प्रो. आरएस वर्मा ने कहा कि हमें शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए विभिन्न संस्थानों के साथ सहयोग करने की आवश्यकता है। क्योंकि प्रत्येक संस्थान की अपनी विशेषज्ञता है। किसी भी संस्थान के लेए इस तरह के कार्यक्रम की मुख्य चुनौती तकनीकी छात्रों में सामाजिक विज्ञान सीखने के लिए उत्सुकता पैदा करना है। ट्रिपलआईटी और जीबी पंत चार-पांच लचीले पाठ्यक्रम विकसित करना चाहता है। इस अवसर पर प्रो. केएनभट, डॉ. अर्चना, डॉ. चंद्रया, प्रो. नितेश पुरोहित, प्रो. विजयश्री तिवारी, प्रो माधवेन्द्र मिश्र, डॉक्टर विजय चौरसिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button