
चिलकाना में बाजार पंजाब नेशनल बैंक के सामने अनमोल पुत्र अशोक जैन का तेज बारिश आने के कारण गिरा दो
मंजिल मकान मकान में लाखों रुपए की कीमत का समान भी हुआ बेकार मकान के अंदर रखा सामान पेटी बर्तन कपड़े और घर में रोज का काम आने वाले समान भी हुआ बेकार अनमोल जैन ने कहा की बारिश इतनी तेज थी के बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही थी और बारिश पड़ती रही और मेरा मकान पुराना मकान था जो बारिश में गिर गया मकान गिरने से हम बहुत परेशान हैं हमारा रखा हुआ सामान सब बेकार हो गया और भगवान का इतना बड़ा आशीर्वाद रहा के मकान के अंदर दरार को देखकर मकान से बाहर निकल गए निकालने के बाद लगभग डेढ़ घंटे के बाद मकान गिरना शुरू हो गया नगर पंचायत चिलकाना सुल्तानपुर में मेरा मकान है में बाजार चिलकाना पंजाब नेशनल बैंक के सामने मेरा मकान है अनमोल जैन पुत्र अशोक जैन मेरा काफी नुकसान हुआ है पहले ही कोई रोजगार नहीं है और फिर मेरा मकान गिर गया
रिपोर्टर ओमपाल कश्यप