
बरेली रोड पर गांधी स्कूल के पास दोपहिया वाहनों के सर्विस सेंटर हैं। सड़क पर दोपहिया वाहनों को रिपेयरिंग कर रहे दुकानदारों के खिलाफ स्थानीय प्रशासन और नगर निगम ने कार्रवाई की। निगम की टीम ने बुलडोजर की मदद से दुकान के आगे बढ़ाए छज्जों को भी तोड़ दिया।
गांधी स्कूल के पास सड़क पर दोपहिया वाहनों को रिपेयरिंग कर रहे 28 दुकानदारों के खिलाफ स्थानीय प्रशासन और नगर निगम ने कार्रवाई की। निगम की टीम ने बुलडोजर की मदद से दुकान के आगे बढ़ाए छज्जों को भी तोड़ दिया।
डीएम के जनसुनवाई कार्यक्रम में लोगों ने शिकायत की थी कि बरेली रोड पर गांधी स्कूल के पास दोपहिया वाहनों के सर्विस सेंटर हैं। कहा कि व्यापारियों ने फुटपाथ घेर रखा है और आधी सड़क पर वाहन रिपेयर किए जाते हैं। इससे जाम भी लगता है। डीएम के आदेश के बाद नगर निगम की टीम ने इन लोगों को पांच बार चेतावनी दी। इसके बाद भी व्यापारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई और निगम के सहायक लेखाधिकारी गणेश भट्ट के नेतृत्व में टीम मंगलवार दोपहर तीन बजे गांधी स्कूल के पास पहुंची।
टीम ने चेतावनी देने के बाद अतिक्रमण हटाना शुरू किया। इस दौरान व्यापारियों ने समय मांगा लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट ने नहीं सुनीं। इसके बाद 28 दुकानों के छज्जे जेसीबी से तोड़ दिए गए। इधर, अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई से कहा कि महात्मा गांधी इंटर कॉलेज को वन विभाग से लीज पर जमीन मिली है। यह जमीन शिक्षण कार्य के लिए मिली है। कहा कि इन दुकानों को रामपुर रोड की तरह तोड़ा जाना चाहिए। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने कहा कि मामले को दिखवाया जाएगा। इस दौरान मुख्य सफाई निरीक्षक अमोल असवाल आदि मौजूद रहे।