
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री विजय बौराई जी ने कहा कि आज उत्तराखंड के जंगल आग से धधक रहे हैं, यदि हर साल ऐसे ही जलते रहे तो हमारा पर्यावरण नष्ट हो जाएगा, तथा तमाम जीव जंतु खत्म हो जाएंगे हमें प्राणवायु नहीं मिल पाएगी तो जीना मुश्किल हो जाएगा, उसके लिए ठोस रणनीति सरकार नहीं बना पाई, कोई कार्य योजना क्यों नहीं बन रही है, साथ ही कहा कि आज हेलीकॉप्टर और सेना को बुलाना पड़ रहा है अगर सरकार कार्य योजना लाएगी तो आपदा को न्यूनतम किया जा सकता है, देखभाल करने के लिए वन विभाग की भर्ती नहीं हो रही है उनकी तरफ से कोई कार्य योजना नहीं बना रहे हैं इसमें महत्वपूर्ण योगदान फॉरेस्ट गार्ड का होता है और गांव की जनता उसमें भागीदारी करती है लेकिन आपने ग्रामीण जनता की हक हकूक वापस ले लिए ग्रामीण जनता को अधिकार नहीं है, सूखी लकड़ी भी नहीं उठा सकती तो लोग कैसे आएंगे, सरकार का जनता के साथ तालमेल बैठाना जरूरी है पहले भी आग लगती थी लेकिन क्षेत्र की ग्रामीण जनता आती थी और आग बुझाने में मदद करती थी अगर इस तरह से ही उत्तराखंड के जंगल जलते रहे तो पर्यावरण नष्ट हो जाएगा।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :चन्दन कुमार