वार्ड नं 55(शाहनगर) लेन नं 1 शाहनगर डिफेंस कॉलोनी रोड जिसके पार्षद श्री राकेश कुमार पंडित हैं इनके वार्ड मैं लेन नं 1 शाहनगर मैं नालियों की हालत बद से बतर हो चुकी है जिसके कारण पानी की निकासी नही हैं जिससे डेंगू मलेरिया जैसे बीमारियां होने का खतरा है और पार्षद जी का इस पर कोई ध्यान नही है अतः मोहले वासियो को नगर निगम के कर्मचारियों को आज दिनांक 26/01/2023 मैं पैसे देकर नालियों को साफ करवाया गया। अतः माननीय मेयर महोदय श्री सुनील उनियाल गामा व पार्षद श्री राकेश कुमार पंडित से अनुरोध है की लेन नं 1 शाहनगर की नालियों को विधिवत तरीके से साफ करवाए ताकि डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियां उत्पन ना हो।।
रिपोर्टर ओमपाल कश्यप