उत्तराखंड

मोहित भटेजा की आत्महत्या का जिम्मेदार शासन प्रशासन

मामला दरअसल 21 फरवरी का है जहां पटेल नगर थाना को सूचना मिली कि जीएमएस रोड के पास एक व्यक्ति ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिस पर आज आंचल भटेजा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें भारतीय किसान यूनियन क्रांति ने भी उनका सहयोग किया उनका कहना है कि मोहित भटेजा को न्याय नहीं मिला तो किसान यूनियन क्रांति सड़कों पर उतर जाएगी फिर सरकार यह ना काहे की सड़के जाम हो रही है एसपी में गिराव हो रहा है उसके जिम्मेदार वह खुद होंगे साथ ही उन्होंने कहा कि जब मोहित भटेजा द्वारा पहले ही शासन प्रशासन को अवगत कराया गया था कि उनकी जान मन को खतरा है फिर भी शासन प्रशासन ने लापरवाही क्यों कि यदि शासन प्रशासन इसमें लापरवाही नहीं बढ़ते तो मोहित भटेजा आज जिंदा होते साथी आंचल भतेजा ने आज अपने पति द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट एवं वीडियो मीडिया के साथ शेयर किया जी वीडियो में मोहित भतेजा ने करने से पहले कहा है कि मेरी मौत की जिम्मेदार प्रवेश मित्तल राघव मित्तल और मरिनल डोभाल है साथ ही यह बात उनके द्वारा लिखे गए पत्र में भी साफ लिखी हुई है

रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन: चन्दन कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button