
देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत बुधवार को दो छात्र मोबाइल टावर पर चढ़ गए। इस दौरान कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मेयर सुनील उनियाल गामा को भी छात्रों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।
छात्रों के टावर पर चढ़ने की सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन की टीम आननफानन में मौके पर पहुंची और उन्हें समझाने का प्रयास किया। हालांकि, छात्र नहीं माने और अपनी मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. आनंद सिंह उनियाल मौके पर पहुंचे और शिक्षा मंत्री से फोन पर वार्ता के बाद छात्रों को चुनाव कराने का लिखित में आश्वासन दिया। जिसके बाद छात्र माने और टावर से नीचे उतरे।