देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर विकासनगर से होकर गुजरने वाले दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाए गए स्पीड ब्रेकर वाहन चालकों के लिए मुुसीबत बने हुए हैं। वाहनों के लिए थोड़ी-थोड़ी दूरी पर सामने आने वाले स्पीड ब्रेकरों से आए दिन दुर्घटनाओं की स्थिति भी पैदा हो रही है।
नियमानुसार राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्पीड ब्रेकर नहीं बनाए जाते हैं, लेकिन देहरादून-पांवटा व दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह बने स्पीड ब्रेकर न सिर्फ नियम विरुद्ध हैं बल्कि इनकी वजह से वाहन चालकों को गंभीर स्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर देहरादून के प्रेमनगर से लेकर झाझरा, धूलकोट, सेलाकुई, रामपुर, सहसपुर, ढाकी तक कई स्पीड ब्रेकर वाहन चालकों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। इसके अलावा दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिमली, धर्मावाला, तहसील तिराहा आदि में बनाए गए स्पीड ब्रेकर परेशानी बने हुए हैं।
ह्युमन राइट एंड आरटीआई एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद शर्मा का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्पीड ब्रेकर नहीं बनाए जाने के संबंध में उत्तराखंड शासन के स्पष्ट आदेश हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित नियमों में भी ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। बावजूद इसके दोनों राष्ट्रीय राजमार्गों पर बहुतायत में मौजूद स्पीड ब्रेकर वाहनों के लिए दुर्घटना का खतरा बढ़ा रहे हैं।