मझार गांव में समसान घाट ना होने की वजह से खुले आसमान के नीचे किया गया अंतिम संस्कार
खबर- 12 नवंबर को शनिवार के दिन मझार गांव मैं बिनू कश्यप का देहांत हो गया था वहां पर बाहर से आए मेहमान व क्षेत्रवासियों ने खुले आसमान के नीचे मैदान में उनका अंतिम संस्कार किया आपको बता दें कि इस गांव में श्मशान घाट ना होने की वजह से सभी ग्राम वासियों व बाहर से आए मेहमानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि हमारे गांव के अंदर जल्द से जल्द श्मशान घाट बनाया जाए मीडिया से रूबरू हुए ग्राम प्रधान इसरार चौधरी जी ने कहा है कि इस समस्या का समाधान जल्दी से जल्दी कराया जाए हम ग्राम वासियों के साथ हैं इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामवासी व क्षेत्र वासी मौजूद रहे