खबर-शुक्रवार 18 नवंबर को दिशा सामाजिक संगठन सुल्तानपुर में विकासखंड स्तरीय कृषि निवेश मेले का आयोजन किया गया जिसमें कृषि से संबंधित उद्योगों पर जोर दिया गया उसमें बताया गया कि जैसे उद्योगों में निवेश कर रहे हैं ऐसे ही किसान भी अपनी कृषि में निवेश कर अच्छी आय अर्जित कर सकता है उन्होंने बताया कि किसान पेड़ों की नर्सरी फूलों की फसल और भी कई ऐसे उद्योग हैं जब कृषि पर आधारित है जिनमें में हम निवेश करके काफी तरक्की कर सकते हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता धनपाल सिंह ने की मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ व पूर्व चेयरमैन डी सी डी एफ अभय चौधरी जी अभय चौधरी जी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आज कृषि के क्षेत्र में किसानों ने बहुत तरक्की की है पहले किसान परेशान था लेकिन अब कृषि में निवेश करके किसान आज के दौर में तरक्की कर रहा है पहले जिस पर 5 बीघा जमीन थी उसने उसमें मेहनत करके नए तरीके से खेती करके उस जमीन को कई गुना बढ़ाने का काम किया है उन्होंने कहा कि हमारा इस मेले को लगाने का मतलब यह है कि किसान नौकर ना बन कर बल्कि खुद मालिक बने कृषि संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों ने अपनी अपनी बातें रखी और कृषि निवेश पर जोर दिया इस मौके पर केएन तिवारी दिशा निदेशक, अंचल चौधरी जिलाध्यक्ष चौधरी चरण सिंह प्रतिनिधि प्रवीण चौधरी आदेश चौधरी सुदेव सिंह कृषि वैज्ञानिक भूपेंद्र सिंह कृषि वैज्ञानिक ऋषिपाल सिंह कृषि वैज्ञानिक श्रीमती तस्लीम दिशा भारती शाहीन जी दिशा अतिथि के रूप में पहुंचे सरसावा ब्लाक के काफी मात्रा में किसान कृषि निवेश मेला का लाभ लेने के लिए व अपनी समस्याओं का समाधान कराने के लिए दिशा सामाजिक संगठन में पहुंचे