उत्तराखंड

उत्तराखंड: तस्वीरों में दिखी दिग्गजों की केमेस्ट्री, गुरुग्राम में धामी-तीरथ मिले तो दून

कहते हैं कि एक तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है। प्रदेश के सियासी हलकों में दो तस्वीरें चर्चाओं में रहीं। सोशल मीडिया पर भी यह खूब तैरी। पहली देहरादून में कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के दफ्तर में गुफ्तगू करते वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह की तो दूसरी गुरुग्राम में एक विवाह समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की। प्रीतम के शक्ति प्रदर्शन के बाद उनके माहरा से रिश्तों में खटास की चर्चाएं हो रही थीं। वहीं, कमीशनखोरी के बयान से तीरथ और धामी के रिश्तों को लेकर सवाल तैर रहे थे, लेकिन तस्वीरों में दिखी दिग्गजों की केमेस्ट्री ने नई कहानी बयान कर दी। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बृहस्पतिवार दिल्ली पहुंच गए। चिंतन शिविर से फारिग होने के बाद वह गुरुग्राम पहुंचे, जहां उन्होंने एक विवाह समारोह में भी भाग लिया। इस दौरान उनकी पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत से भी मुलाकात हुई। शुक्रवार को मुख्यमंत्री दिल्ली में ही रहेंगे। वहां नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में पांच जनसभाएं करेंगे। इससे पूर्व दिल्ली में एक सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर बाद दिल्ली नगर निगम के संतनगर वार्ड में पार्टी प्रत्याशी रेखा रावत के समर्थन में जनसभा करेंगे। इसके बाद उनका तुकमीरपुर वार्ड से पार्टी उम्मीदवार अनिल कुमार त्यागी, सादतपुर से खड़ी नीता बिष्ट, ब्रहमपुरी वार्ड से पार्टी प्रत्याशी कविता शर्मा और यमुना विहार से प्रत्याशी प्रमोद गुप्ता के लिए चुनाव प्रचार और जनसभा करेंगे।

प्रीतम के सचिवालय कूच कार्यक्रम के बाद प्रदेश अध्यक्ष के साथ उनकी खटास की खबरों को दोनों नेताओं ने मिलकर दूर करने का प्रयास किया। बृहस्पतिवार को कांग्रेस भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे दोनों नेता देर तक बातचीत करते नजर आए। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बीते दिनों प्रीतम और संगठन के बीच सचिवालय कूच को लेकर उपजे विवाद पर विराम लगाने के लिए पार्टी हाईकमान की ओर से इशारा किया गया है। यही वजह रही है कि दोनों नेता बेहद सहज माहौल में मिले और मीडिया को भी यह दिखाने की कोशिश की गई, पार्टी में किसी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है। दोनों ही नेताओं ने इस मुद्दे पर कोई विवादित बयान भी नहीं दिया, बल्कि दोनों एक-दूसरे की तरफदारी करते नजर आए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button