
आर्य समाज में अपने स्थापना काल से ही राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आज पर्यंत अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है इसी भूमिका को ध्यान में रखकर आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखंड महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 220 जन्म जयंती के अवसर पर वैदिक संस्कृति कल आज और कल विषय पर दिनांक 25 जून 2023 को नगर निगम के शाहदरा देहरादून में शाम 3:00 बजे से 6:30 बजे तक संगोष्ठी का आयोजन कर रहा है इस संगोष्ठी में वैदिक विद्वान स्वामी आर्य वैद्य जी प्रोफेसर विट्ठल राव जी आचार्य आर्य नरेश जी आचार्य डॉक्टर कल्पना स्वामी योगेश्वर नाथ जी आदि अपने विचार प्रस्तुत करेंगे तथा कार्यक्रम संयोजक आचार्य डॉक्टर धनंजय जी होंगे इस कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी देहरादून मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी एवं गणमान्य राजनेता गण उपस्थित होंगे।
रिपोर्टर -प्रांजल चंद
कैमरामैन -रोहित सूद