पठेड अहतमाल मे ग्राम वासियों की मौजूदगी में राजस्व विभाग की टीम द्वारा खसरा नंबर 15 मे की गई पैमाइश
खबर-मंगलवार 29 नवंबर को पठेड अहतमाल मे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनूप चौधरी व ग्राम वासियों की मौजूदगी में राजस्व विभाग की टीम द्वारा खसरा नंबर 15 मे पैमाइश की गई आपको बता दें कि पंचकुआं गांव में स्टोन क्रेशर लगाए जा रहे हैं जिसके लिए रास्ते की जरूरत पढ़ रही है रास्ते को ध्यान में रखते हुए क्रेशर मालिकों ने कुछ जमीन को कुछ साल के लिए ठेका पर ले ली है जबकि राजस्व विभाग की टीम द्वारा जो पैमाइश के लिए निशानदेही की गई है वह जो रास्ता स्टोन क्रेशर मालिकों द्वारा ठेके पर ले रखा है उसके बराबर में है थाना चिलकाना व पठेड चौकी का स्टाफ मौके पर मौजूद रहे
रिपोर्ट जिला प्रभारी सहारनपुर ओमपाल कश्यप