उत्तराखंड

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के उपलक्ष में देहरादून जनपद श्री गोवर्धन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में दिव्यांगजन स्वावलंबन उत्कृष्ट कार्य प्रोत्साहन एवं दिव्यांगजन संगीत संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के उपलक्ष में देहरादून जनपद श्री गोवर्धन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सभागार में 4 दिसंबर को देर रात तक समदृष्टि क्षमताविकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) के मार्गदर्शन में एवं मुनीशाभा सेवा सदन पुनर्वास संस्थान तथा दून डिफरेंटली एबल ट्रस्ट तथा राष्ट्रीय दृष्टि बाधित दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांगजन स्वावलंबन उत्कृष्ट कार्य प्रोत्साहन एवं दिव्यांगजन संगीत संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस आयोजन के दौरान उत्तराखंड में दिव्यांगता के क्षेत्र में अग्रणी कार्य करने वाले दिव्यांग सशक्त समाजसेवियों, दिव्यांगता के क्षेत्र में अग्रणी कार्य करने वाली संस्थाओं, समाजसेवियों को जो कहीं ना कहीं समाज के विभिन्न चल चित्रों पर ना आकर निरंतर सेवाएं दे रहे हैं शिक्षक,प्रशिक्षक,प्रधानाचार्य, प्राध्यापक, न्यायिक सदस्यों के रूप में अथवा विभिन्न अलग-अलग माध्यमों से अपने निरंतर प्रयासों से दिव्यांगजन हितार्थ चिंतन कर रहे हैं ऐसे स्वयं सेवी माताओं, बहनों, भाइयों,मित्रों आदि को अखिल भारतीय प्रचारक तथा सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर प्रचारक के कर कमलों द्वारा सम्मान । अतः अपने ऐसे कार्यों को जो दिव्यांग जनों के लिए हितकर साबित हुए हैं ।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता चंद्रशेखर राष्ट्रीय संगठन मंत्री सक्षम, मुख्य अतिथि विजय सिंह निदेशक विश्व संवाद केंद्र, कार्यक्रम अध्यक्ष ललित पंत प्रांत अध्यक्ष सक्षम, विशिष्ट अतिथि जन चमन प्रकाश शर्मा (पूर्णतः प्रज्ञा चक्षु) राजपाल सिंह (पूर्णतः प्रज्ञा चक्षु), सिद्धार्थ जैन (श्रवण बाधित) कुलदीप सिंह (अस्थि बाधित), प्रियंका गर्ग (अस्थि बाधित), विशिष्ट अतिथि अनिल चौधरी अध्यक्ष भारत तिब्बत सहयोग मंच ,डा० पी०पी० ध्यानी पूर्व कुलपति श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी, राष्ट्रीय दृष्टिबाधित दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पहुंचे संघ के प्रचारक चंद्रशेखर संगठन मंत्री सक्षम ने कहा दिव्यांग जनों के कौशलों को जानना और उनको सही दिशा देना हमारा मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने बताया अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस प्रत्येक वर्ष दिव्यांग जनों के जागरूकता हेतु मनाया जाता है जिससे समाज में इस वर्ग को हमेशा प्रोत्साहन मिले और सही दिशा प्राप्त हो । इस दौरान सक्षम के दो महत्वपूर्ण प्रकोष्ठों श्रवण बाधित प्रकोष्ठ एवं दृष्टिबाधित प्रकोष्ठ के अंतर्गत दो प्रकल्प का अनावरण किया गया । जिला देहरादून में प्रणव प्रकल्प का मुख्य उद्देश्य श्रवण बाधित दिव्यांग जनों के पुनर्वास संबंधित सभी गतिविधियां तथा दृष्टि बाधित प्रकोष्ठ का मुख्य कार्य दृष्टि बाधित दिव्यांग जानों की पुनर्वासन गतिविधियों का संचालन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button