देहरादून के हाथीबड़कला स्थित सर्वे स्टेडियम में रविवार को माहौल देखते ही बन रहा था। कोई डॉग को हाथों में लेकर सहला रहा था तो कोई विभिन्न ब्रीड्स के डॉग संग फोटो खिंचवाने में व्यस्त था। मौका था दून वैली कैनल क्लब की ओर से आयोजित सालाना डॉग शो का।
डॉग शो में इस बार खूंखार से ज्यादा सामान्य और प्यारे डॉग नजर आए। इनके स्टॉलों पर लोगों की काफी भीड़ रही। ज्यादातर लोग इन डॉगों के साथ सेल्फी लेते हुए दिखे। इस शो में टॉय पोम, टॉय पंप डॉग, चाऊ-चाऊ आदि ब्रीड के कुत्ते आकर्षण का केंद्र थे।
शो में बेल्जियम मेलोनिस, फॉक्स टेरियर, मालटीस, वेल्श कॉर्गी, श्नौजर, केन कोरसो, सामोएड, कैविलर किंग्स चार्ल्स स्पैनियल, पैकनीज, रामपुर हाउंड, कारवन हाउंड, राजा पल्लयम हाउंड आदि नस्ल के कुत्तों ने प्रतिभाग किया।
दून वैली कैनल क्लब के सचिव नवनीत चौधरी ने बताया कि डॉग शो सुबह 10 बजे के करीब शुरू हुआ, लेकिन डॉग प्रेमी सुबह तड़के से ही पहुंचना शुरू हो गए थे। इस दौरान कई राज्यों के डॉग प्रेमी अपने कुत्तों के साथ पहुंचे। जज स्टेनली शैन (सिंगापुर), योगेश टूटेजा (अमृतसर) ने कुत्तों की कैटवॉक करवाकर उनकी खूबियों को परखा। जिसके बाद टैलेंट के हिसाब से विजेता तय किए।