उत्तराखंड

देहरादून:- लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं

कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सरकार पर हमला बोला है। दरअसल पौड़ी जिले के नैनी डांडा प्रखंड निवासी अमित सिंह को सरकारी अस्पतालों में उचित इलाज नहीं मिल पाया तबीयत खराब होने पर युवक के परिजन उसे स्वास्थ्य केंद्र धुमाकोट ले गए वहां पर चिकित्सक नहीं मिलने की वजह से युवक को नैनी डांडा रेफर किया गया। नैनीडांडा स्वास्थ्य केंद्र में भी उचित उपचार नहीं मिलने पर रामनगर के लिए रेफर किया गया, यहां से उसे हल्द्वानी भेजा गया।। रेफर किए जाने का सिलसिला यहीं नहीं रुका, और उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। लेकिन दिल्ली पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का कहना है कि राज्य की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का हाल किसी से छिपा नहीं है। लेकिन स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने की दिशा में सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। अगर राज्य की स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होती तो युवक को कई अस्पतालों से रेफर नहीं करना पड़ता और युवक की जान बच जाती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button