
हल्द्वानी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में जो बयान दिया है वह केवल एक व्यक्ति नहीं बल्कि भाजपा और संघ जो देश में शासन कर रहे हैं कि ऐसी मानसिकता का प्रतीक है, जो देश के दलित, पिछड़ों, आदिवासी और अल्पसंख्यकों को उनके अधिकार नहीं देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आपके भगवान और हो सकते हैं, लेकिन बंचितों के भगवान तो डाॅ0 अंबेडकर और संविधान है।
श्री टम्टा ने कहा जब से संविधान लागू हुआ है, तब से देश में मंदिरों के द्वार दलित वर्ग के लिए खुले और सबको समान अधिकार व अवसर प्राप्त हुए। उन्होंने कहा हमारा भगवान जय भीम है, इसलिए कांग्रेस गृह मंत्री अमित शाह के बयान की निन्दा करती है और उनके इस्तीफे की मांग करती है।
पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कल 27 दिसंबर को कांग्रेस, कर्नाटक के बेलगांव में एक नए नारे के साथ आ रही है, जय बापू, जय भीम और जय संविधान।
उन्होंने कहा कांग्रेस लगातार गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग करती है और सरकार अमित शाह का इस्तीफा ले या उन्हें बर्खास्त करे अन्यथा कांग्रेस का आंदोलन लगातार जारी रहेगा।
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश