हरिद्वार बाइपास रोड पर चौड़ीकरण के पश्च्यात यातायात का दबाव काफी बढ़ा हे। बाइपास के पार पिछले 5 साल में लाखो की आबादी बस गई हे। इसमे प्रतिदिन बाइपास चौक (माता मंदिर रोड) तथा मथुरावाला चौक में पीक अवर में काफी जाम की स्तिथि रहती हे।
पुरानी बाइपास रोड काफी संकरी होने से गाड़ीया एक ही समय पर आने जाने में समस्या आती हे। इसी में अगर रेल्वे फाटक खुलने से एकदम traffic आ जाए तो काफी दबाव बनता हे।
पिछले 3 माह से यातायात कर्मी यहां हे। पुलिस द्वारा ट्राफिक सिग्नल भी इस्तेमाल करके देखा गया।
इसी मे कुछ समाधान पाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा उक्त जगह पर अलग अलग लोगों के साथ संवाद किया गया। कुछ रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी तथा पुलिस अधिकारीयों को बुलाकर ट्राफिक को देखा गया।
Drone का वहा पर कई घंटों तक फुटेज प्राप्त कर एक विस्तृत diversion प्लान बनाया गया हे –
- पुरानी बाईपास रोड तथा मथरोवाला रोड से बाइपास की तरफ़ जाने वाले सारे वाहन compulsory लेफ्ट लेते हुए रेल्वे ओवर ब्रिज के नीचे से U टर्न करेंगे
- दून यूनिवर्सिटी/ बंगाली कोठी से शहर की तरफ़ आने वाले वाहनों को compulsory लेफ्ट लेते हुए अगले टर्न से (हुंडाई cut) से टर्न लेना होगा
- हुंडई कट के सामने बाइपास रोड पर पर्याप्त जगह होने के कारण गाड़ी आसानी से टर्न हो पाएगी
- टर्निंग के समय barricades लगाकार सड़क सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा
यह प्लान सिर्फ सुबह 9 से 11 तथा शाम 5 बजे से 8 बजे के लिए हे
इस प्लान के लागू होने के पश्च्यात मुझे पूरी आशा हे, उस क्षेत्र का ट्राफिक जाम से लोगों को निजात मिलेगी। में आशा कराता हूं दूनवासी इसमे सहयोग करेंगे और यातायात बनाये रखने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें – एसपी ट्राफिक अक्षय कोंडे