
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के दाखिले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के माध्यम से होंगे। इसके लिए सीयूईटी के फॉर्म भरे जा चुके हैं। अब परीक्षा की तारीख नजदीक है। पीजी के फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 11 मई थी और फॉर्म में संशोधन करने की आखिरी तारीख 12 से 13 मई तक थी।
अगली कक्षा में प्रवेश करने से पहले छात्रों को पहली कक्षा पास करना जरूरी है। ऐसे में डीएवी कॉलेज के ग्रेजुएशन के छठे सेमेस्टर और पोस्ट ग्रेजुएशन के चौथे सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षाएं 22 मई से शुरू हो रही हैं। डीएवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केआर जैन ने बताया कि अब तक कॉलेज में ग्रेजुएशन के छठे सेमेस्टर और पोस्ट ग्रेजुएशन के चौथे सेमेस्टर के इंटरनल एग्जाम नहीं हुए हैं। ऐसे में जब इन दोनों सेमेस्टर के एग्जाम हो जाएंगे, रिजल्ट आने के बाद ही छात्र अगली कक्षा में प्रवेश पाने के पात्र हो सकेंगे। हालांकि, छात्र सीयूईटी दे सकते हैं। जो छात्र सेंट्रल यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में दाखिला लेना चाहते हैं उन्हें सीयूईटी पास करना होगा। वहीं, राज्य की यूनिवर्सिटी के संबद्ध कॉलेजों में समर्थ पोर्टल के माध्यम से दाखिले करवाए जाएंगे। बता दें कि सीयूईटी के माध्यम से एसजीआरआर, डीबीएस, एमकेपी और डीएवी पीजी कॉलेजों में दाखिला मिलेगा।
केआर जैन ने बताया कि सीयूईटी का रिजल्ट आने के बाद जब छात्र पास हो जाएंगे तो कॉलेज के लिए अप्लाई करेंगे। कॉलेज के लिए रजिस्ट्रेशन होगा। इसके बाद मेरिट बनेगी फिर कॉलेज में छात्रों का दाखिला होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक गढ़वाल मंडल के 15 शहरों में 20 मई को यूजी के लिए सीयूईटी होगा। हालांकि, 15 मई को संबंधित सेंटर की जानकारी एनटीए की वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगी। वहीं, पीजी के लिए सीयूईटी की तिथि अभी निर्धारित नहीं है।