उत्तर प्रदेशक्राइम

योगीराज में पठेड मुस्तकम मे दिनदहाड़े जेवरात व नकदी सहित लाखों रुपए की हुई चोरी!
चोरों के हौसले लगातार बुलंद

पठेड मुस्तकम में रविवार 11 दिसंबर को करीब 1 बजे गुलशन पत्नी नूरहसन के घर मे दिनदहाड़े चोरी हो गई आपको बता दें कि मकान मालिक गुलशन अपने सास के घेर में घर पर ताला लगा कर गई हुई थी वह उसका पति बाहर काम करने के लिए गया हुआ था उसी बीच चोरों ने 3 जोड़ी चांदी की पाजेब, एक जोड़ी पेंडल,एक चांदी का गले का हार,1 जोड़ी शौक बंद, 1 जोड़ी,कानों की झुमकी,दो बच्चों की गुल्लक सहित ₹30000 की नगद राशि लेकर फरार हुए उसी बीच मकान मालिक का 6 वर्षीय पुत्र अशद अपने घर पर जैकेट लेने के लिए आ गया जिसने उन्हें चोरी करते हुए देख लिया उसने बताया कि चोरी करने वालों में तीन लोग शामिल थे उनमें से उसने 2 को पहचान लिया है जिनका नाम आदिल व सलमान है तीसरे व्यक्ति का वह पहचान नहीं कर पाया आपको बता दें कि गुलशन पत्नी नूरहसन गरीब घर से है जो मजदूरी करके अपने बच्चों का पेट पालते हैं यह चोरी का सदमा उनसे बर्दाश्त नहीं हो रहा है अगर सरकार द्वारा उनको न्याय नहीं मिला तो उनकी हालत बहुत नाजुक हो जाएगी उनका कहना है कि योगी सरकार में सभी गैंगस्टर,चोर या तो पकड़ लिए गए थे या वह कहीं फरार हो गए थे तो फिर यह चोर कहां से आए हम तो योगीराज में चैन से सांस ले रहे थे हमे इसकी उम्मीद नहीं थी

रिपोर्टर ओमपाल कश्यप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button