
हल्द्वानी। 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए फतेहपुर में खो-खो का दूसरे चरण का कैंप चल रहा है। रविवार को कैंप के दूसरे दिन मनोविज्ञानी, न्यूट्रिशनिस्ट और फीजियो ने खिलाड़ियों को चोट, मानसिक मजबूती और डाइट संबंधी जानकारी दी। मनोविज्ञानी पूजा बिष्ट ने खिलाड़ियों को खेल के दौरान मैच पर फोकस रखने के संबंध में टिप्स दिए।
इसके साथ ही खिलाड़ियों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए। न्यूट्रिशनिस्ट निधि नेगी ने खिलाड़ियों को खेल के दौरान डाइट लेने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सुबह के नाश्ते में हल्दी, अदरक का सेवन करने के लिए कहा। इसके बाद फीजियो जावर खान ने खिलाड़ियों को मैच के दौरान चोट से बचने के टिप्स दिए। यहां खो-खो कोच राजेश कुमार, अल्पना त्यागी, राजेंद्र नेगी, राजेश बिष्ट, आदि मौजूद रहे। संवाद