
11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप की 50 मीटर रिकर्व स्पर्धा में उत्तराखंड पुलिस के संदीप शर्मा ने स्वर्ण, आईटीबीपी के नीरज चौहान ने रजत और पंजाब के तरसीम सिंह ने कांस्य पदक जीता। विभिन्न श्रेणियों के पदक विजेताओं को पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने सम्मानित किया।
पुलिस लाइन में चल रही प्रतियोगिता में महिला वर्ग की 70 मीटर रिकर्व स्पर्धा में असम रायफल की पल्लवी चौहान ने स्वर्ण, सीआरपीएफ की इशिता ने रजत और आईटीबीपी की सोनाली ने कांस्य पदक जीता। पुरुष वर्ग में सीआरपीएफ के बसंत कुमार ने स्वर्ण, आईटीबीपी के तुषार श्लेके ने रजत और बीएसएफ के पवन ने कांस्य पदक अपने नाम किया। पुरुष वर्ग की 50 मीटर कंपाउंड स्पर्धा में राजस्थान के रजत चौहान ने स्वर्ण, उत्तराखंड के संतोष कुमार ने रजत और एसएसबी के चंद्रमोहन सिंह ने कांस्य पदक जीता।
महिला वर्ग में पंजाब की सुखप्रीत कौर ने स्वर्ण, आइटीबीपी की मनोरमा देवी ने रजत और महाराष्ट्र की मोनाली चंद्राहर्ष ने कांस्य पदक जीता। 60 मीटर रिकर्व स्पर्धा में आईटीबीपी की कशिश ने स्वर्ण, उत्तर प्रदेश की अनिता पौदवाल ने रजत और सीआरपीएफ की इशिता ने कांस्य पदक अपने नाम किया।