
एटीएम में डेबिट कार्ड बदलकर ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से 51 डेबिट कार्ड बरामद हुए हैं। आरोपी के दो साथी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। यह गैंग एटीएम कक्ष में घुसकर लोगों को बातों में उलझाकर डेबिट कार्ड बदल देते हैं। आरोपी के दो साथियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि सेलाकुई पुलिस ने यह कार्रवाई की है। हेमा शेरपा निवासी चंद्रबनी, मोहब्बेवाला रविवार को आईएसबीटी क्षेत्र स्थित एटीएम गईं थीं। यहां मौजूद तीन युवकों ने उन्हें पैसे निकालने में मदद करने को कहा। बातों बातों में डेबिट कार्ड बदलकर 14 हजार रुपये निकाल लिए। इसके कुछ देर बाद सेलाकुई में मासूम अली निवासी सेलाकुई का भी एटीएम कक्ष में डेबिट कार्ड बदल लिया गया। मासूम की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इनमें तीन युवकों की तस्वीर आई।
सेलाकुई पुलिस को एबीसी बैरिंग कंपनी की ओर जाते हुए तीन युवक दिखाई दिए। इनमें से दो युवक भाग निकले। जबकि, पुलिस ने प्रदीप कश्यप नाम के युवक को पकड़ लिया। प्रदीप मूल रूप से महतोली, देवबंद जिला सहारनपुर का रहने वाला है। आरोपी ने बताया कि उसके साथ परवेज उर्फ पंपू व लवकुश निवासी महतोली देवबंद जिला सहारनपुर, हाल निवासी बहादराबाद हरिद्वार थे। तीनों ने मिलकर इन दोनों घटनाओं को अंजाम दिया।
केबीसी में लॉटरी निकलने का झांसा दे ठगे 2.30 लाख रुपये
देहरादून। साइबर ठगों ने केबीसी में लॉटरी निकलने का झांसा देकर महिला से 2.30 लाख रुपये ठग लिए। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि श्रीराम पुरम कॉलोनी, कांवली रोड निवासी राधा देवी घरों में सफाई का काम करती है। उनके मोबाइल पर आठ दिसंबर को एक मैसेज आया। इसमें केबीसी में 25 लाख रुपये लॉटरी निकलने की बात लिखी हुई थी। कुछ देर बाद साइबर ठगों ने व्हाट्सएप कॉल किया। उसने खुद को केबीसी का कस्टमर अधिकारी बताया। आरोपी ने टैक्स के रूप में शुरुआत में कम रकम जमा करने को कहा। साइबर ठग ने महिला से अपने बैंक खाते में 2.30 लाख रुपये जमा करवा लिए। इसके बाद भी वह रकम मांगते गए। शक होने पर महिला ने शिकायत की।