प्रदेश में तीन चरण की काउंसिलिंग के बाद एमबीबीएस की 28 और बीडीएस की 105 खाली सीटों पर दाखिले को स्ट्रे वेकेंसी राउंड (चौथी काउंसिलिंग) होगा। एचएनबी मेडिकल विवि ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है।
एचएनबी मेडिकल विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि स्ट्रे वेकेंसी राउंड 21 दिसंबर को देहराखास पटेलनगर स्थित राजकीय दून मेडिकल कॉलेज परिसर में सुबह नौ बजे से शुरू होगा। नौ से 11 बजे तक रिपोर्टिंग होगी। अभ्यर्थियों की सूची 11:15 बजे जारी कर दी जाएगी। इसके बाद आने वालों को सीट आवंटन में मौका नहीं मिलेगा। 11:30 बजे से सीट आवंटन शुरू हो जाएगा। इस राउंड में केवल वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे, जो मॉपअप राउंड में शामिल हुए थे लेकिन सीट नहीं मिल पाई थी। अभ्यर्थियों को राजकीय मेडिकल कॉलेजों के लिए 1,45,000, निजी मेडिकल कॉलेजों के लिए 9,00,000 और निजी डेंटल कॉलेजों के लिए 2,00,000 रुपये बतौर अग्रिम शिक्षण शुल्क जमा कराना होगा, जो कि विवि के नाम देय ड्राफ्ट से लिया जाएगा।
सरकारी कोटे की कितनी सीटें खाली
एमबीबीएस-बीडीएस : राजकीय दून मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एमबीबीएस की तीन, दून मेडिकल कालेज देहरादून में एमबीबीएस की एक, एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज देहरादून में एमबीबीएस की एक, सीमा डेंटल कॉलेज ऋषिकेश में बीडीएस 14 और उत्तरांचल डेंटल कॉलेज माजरीग्रांट में बीडीएस की 34 सीटें।
ऑल इंडिया मैनेजमेंट कोटे की कितनी सीटें खाली
एमबीबीएस-बीडीएस : एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पांच, हिमालयन इंस्टीट्यूट जौलीग्रांट में एमबीबीएस की तीन, गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय देहरादून में एमबीबीएस की 16, सीमा डेंटल कॉलेज में बीडीएस की 21 और उत्तरांचल डेंटल कॉलेज में बीडीएस की 36 सीटें।