
जौलीग्रांट – थानो – रायपुर मार्ग पर बना पुल टूट जाने के कारण इस पुल पर आवागमन के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। उक्त मार्ग का प्रयोग करने वाले वाहन चालको के लिए पुल के नीचे साइड से अस्थाई आवागमन चल रहा है ।
अतः आप सब से अनुरोध है कि एयरपोर्ट जाने के लिए नॉर्मल रूट तथा पुल के नीचे से बने अस्थाई मार्ग का प्रयोग करें ।
ये information google के GPS पर और maple के app पर भी इंटीग्रेट की जा रही है ।

