उत्तराखंड

एबीवीपी और एनएसयूआई ने प्रचार में झोंकी 

कोरोनाकाल के कारण दो साल बाद होने जा रहे छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी, एनएसयूआई और अन्य छात्र संगठनों ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दी। दिनभर कॉलेज और आसपास नुक्कड़ सभा और संपर्क अभियानों का दौर चलता रहा।

पंडित ललित मोहन राजकीय महाविद्यालय के छात्र शनिवार को प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय करेंगे। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के ऋतिक पाठक और एनएसयूआई की साक्षी तिवारी के बीच सीधी टक्कर होगी। विवि प्रतिनिधि के लिए एबीवीपी के आकाश उनियाल और वंदे मातरम ग्रुप के अभय वर्मा चुनावी मैदान में है। जबकि, अन्य पर आपसी सहमति बनने के बाद निर्विरोध चयन हो चुका है। उपाध्यक्ष पद पर केशव पोरवाल, महासचिव पद पर पवन पांडेय, सहसचिव पद पर सुष्मिता जोशी और कोषाध्यक्ष पद पर सिमरन अरोड़ा निर्विरोध चुने गए हैं।

शुक्रवार को प्रत्याशी और उनके समर्थक सुबह से ही चुनाव प्रचार में जुट गए। छात्रों के घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान की अपील की। प्रचार के लिए सोशल मीडिया, फोन कॉलिंग, व्हाट्सएप कॉलिंग और टेक्स्ट मैसेज का भी जमकर प्रयोग किया गया। छात्रों के बीच दिनभर चुनाव और प्रत्याशियों की चर्चा चलती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button