
उत्तराखंड में जल्द ही यूसीसी कानून लागू करने का दावा राज्य सरकार कर रही है।सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी समान नागरिक संहिता यानि की (UCC) कानून जल्द लागू करने की बात कही हैं। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में जल्द ही यूसीसी कानून लागू कर दिया जायेगा । सरकार ने यूसीसी का मसौदा तैयार कर लिया है, क्योंकि उत्तराखंड सरकार ने समान नागरिक संहिता तैयार करने के लिए मार्च 2022 में एक्सपर्ट कमेटी बनाई थी. इस कमेटी द्वारा आम लोगों की प्रतिक्रिया और सुझाव मांगे गए थे. कमेटी को करीब 2 लाख 31 हजार सुझाव मिले हैं.सीएम धामी का दावा है कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता का ब्लूप्रिंट भी तैयार हो चुका है। सीएम धामी के इस कदम की केंद्र सरकार ने भी सराहना की है। वहीं विपक्ष यूसीसी कानून को लेकर सरकार पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यूसीसी को लेकर कहां की बीजेपी अपने नाकामियों को छुपाने के लिए इस तरीके की बातें कर रही है उन्हें इन सब से कोई लेना-देना नहीं। वहीं मनवीर चौहान ने कांग्रेस पर हमला किया।
रिपोर्टर —प्रांजल चंद
कैमरामैन— रोहित सूद