
कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट जी ने प्रधानमंत्री मोदी जी को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री जी हार को सामने देखकर बौखला गए हैं, क्योंकि अब उनका कोई भी जुमला जनता में नहीं चल रहा है उनके झूठ को जनता भली भांति समझ चुकी है, अब बेरोजगार युवक अपने हक की लड़ाई के लिए मुखर हो गए हैं, किसान अपनी मांगों के लिए सड़क पर है अग्नि वीर योजना का देश भर में भारी विरोध हो रहा है बेटियां भी सुरक्षित नहीं है वह सरकार से नाराज हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा अपना चौतरफा विरोध देखकर उसके नेताओं ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है और अब इनका सत्ता से विदाई का समय नजदीक आ गया है