उत्तराखंड

यातायात पुलिस देहरादून द्वारा बाह्य प्रदेशों से मसूरी / ऋषिकेश आने / जाने वाले पर्यटकों की बेहतर सुविधा हेतु तैयार किया गया यातायात प्लान

30 और 31 को सिर्फ़ होटेल बुकिंग और स्थानिक / लोकल लोगोंको ही कुठाल गेट से मसुरी की और जाने दिया जाएगा

दिल्ली से आने वाले वाहनो के लिए बनाया गया यातायात पुलिस का रिंग रोड

 श्री अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा  31st की संध्या / नववर्ष आगमन पर मसूरी / ऋषिकेश आने / जाने वाले पर्यटको के मार्गदर्शन एवं सुगम यातायात / पार्किंग व्यवस्था के संचालन हेतु समुचित पुलिस बल नियुक्त किये गये हैं तथा यातायात पुलिस देहरादून द्वारा निम्नवत कार्यवाही की जा रही है -

➡️ 31st के दृष्टिगत यातायात / पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित किये जाने हेतु यातायात पुलिस से मसूरी में 01उप निरीक्षक यातायात, 01 मुख्य आरक्षी, 04 आरक्षी, 02 सीपीयू (हॉक मोबाईल) एवं 01 क्रेन को तैनात किया गया है इसी प्रकार ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत यातायात / पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित किये जाने हेतु 01 उप निरीक्षक यातायात, 04 आरक्षी तथा 01 क्रेन मोबाइल को तैनात किया गया है ताकि उक्त क्षेत्रों में यातायात का सुगम संचालन किया जा सके ।

  • अधिकतर डूटी दबाव को देखते हुए एक जगह से दूसरी जगह शिफ़्टिंग में रखी जाएगी

➡️ इसी क्रम में जनपद देहरादून शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थि किये जाने हेतु यातायात पुलिस में उपलब्ध 04 क्रेनों एवम् क्लैंप मोबाइल को भ्रमणशील रखा जा रहा है जिनके माध्यम से नो-पार्किंग / अनावश्यक मार्ग में खडे वाहनों पर टोईंग / क्लेंपिंग की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी साथ ही देहरादून के भीड़-भाड वाले इलाकों में यथा आवश्यक घुड़सवार पुलिस का भी उपयोग किया जायेगा ।

➡️ पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून द्वारा यातायात के समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया गया है कि पर्यटकों से मित्रवत व्यवहार करें तथा पर्यटन को बड़ावा देते हुए उचित मापदंडों (जैसे– Covid Behavior, यातायात / पार्किंग व्यवस्था आदि) बनाये रखने में अपनी व्यक्तिगत अभिरुचि लें ।

यातायात प्लान निम्नवत रहेगा ।

 दिल्ली से रुड़की / सहारनपुर से मोहण्ड होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए रुट प्लान –
दिल्ली /रुड़की / सहारनपुर – मोहण्ड- आशारोड़ी – आई0एस0बी0टी0 – शिमला बाईपास – सैन्ट ज्यूड चौक – बल्लुपुर चौक – गढ़ी कैन्ट तिराहा – अनारवाला तिराहा – जोहड़ी गांव – मसूरी रोड़ – कुठाल गेट – मसूरी ।
(यातायात पुलिस का रिंग रोड जो कैंट क्षेत्र में वन-वे की तरह चलेगा)
 दिल्ली से हरिद्वार- ऋषिकेश से जोगीवाला होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए रुट प्लान-
हरिद्वार / ऋषिकेश से हर्रावाला – मोहकमपुर फ्लाईओवर – जोगीवाला – पुलिया नं0 06 – रिंग रोड़- – आईटी पार्क – किरशाली चौक – साईं मन्दिर तिराहा – मसूरी डायवर्जन – कुठालगेट – मसूरी ।

 मसूरी से दिल्ली / सहारनपुर / रुड़की / ऋषिकेश / हरिद्वार / विकासनगर जाने हेतु वापसी रुट –
मसूरी – कुठाल गेट – ओल्ड राजपुर रोड़ – राजपुर – साँई मन्दिर – कृरशाली चौक – आई0टी0 पार्क – तपोवन बाईपास रोड – नालापानी चौक – तपोवन गेट – लाडपुर तिराहा – पुलिया नं0 06 – जोगीवाला से ऋषिकेश / हरिद्वार/ आई0एस0बी0टी0 की ओर जा सकेंगे ।

मसूरी क्षेत्रान्तर्गत वाहनों को पार्क किये जाने हेतु पार्किंग स्थल फुल्ल हो जाने की स्थिति इमर्जन्सी सर्विस काम ना करने की स्तिथि बन जाती हे।ऐसी स्थिति में सिर्फ़ होटेल बुकिंग और स्थानिक / लोकल लोगोंको ही कुठाल गेट से आगे जाने दिया जाएगा

नोट – नव वर्ष की पूर्व संध्या व नव वर्ष 2022 के दृष्टिगत मसूरी डाईवर्जन व बाटाघाट चैकपोस्ट से मसूरी आने वाले भारी वाहनों को दिनांक 31/12/2022 से 01/01/2023 तक प्रातः 08.00 बजे से 24.00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा । आवश्यक सेवा वाले वाहनों को उक्त प्रतिबन्धित समय में आवागमन की छूट रहेगी ।
2 देहरादून शहर में संचालित विक्रम वाहन / सिटी बस को अवश्यकतानुसार डायवर्जन की कार्यवाही की जा सकती है ।

अतः सभी पर्यटकों / सैलानियों से यातायात पुलिस देहरादून की अपेक्षा / अपील है कि –
 कृपया डिवर्टेड रुट का प्रयोग करें ।
 पहाडी क्षेत्र में कृपया अपने लेन में ही चलें ।
 वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें ।
 *शराब पीकर वाहन न चलाएं ।
 देहरादून की संभ्रांत जनता एवं अन्य प्रदेशों से आने वाले पर्यटकों से अपील है कि 31st के अवसर पर देहरादून/ मसूरी /ऋषिकेश में यातायात व्यवस्था में अपना योगदान दें साथ ही अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही पार करें ।

-श्री अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button