
मौसम केंद्रीय विक्रम सिंह के अनुसार आज 28 तारीख को प्रदेश में बदली छाई हुई और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो रही है। यह एक्टिविटी प्रदेश में उत्तराखंड में मिलने वाली है। वार्निंग की बात करें। तो इसमें हेवी स्नोफॉल जो है । जो हमारे अंदर के जिला है उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग बागेश्वर और देहरादून डिस्टिक। जिसमें 3000 मीटर और उसके आसपास के क्षेत्र हैं। या उससे अधिक ऊंचाई के क्षेत्र हैं। तो उनमें कहीं कहीं पर भारी बर्फबारी देखने को मिलेगी। देहरादून के जो हिल्स है। मैं हैवी स्नोफॉल। देखने को मिलेगा। वही मौसम केंद्र विक्रम सिंह ने सलाह दी। बच्चे हैं या बुजुर्ग हैं। उन्हें विशेष सावधानी बरतनी चाहिए जिससे कि ठंड में बचा जा सके। इसके साथ ही जो है। रास्ते हैं उनमें कहीं ना कहीं दिक्कत होगी थोड़ी। बंद होने की संभावना भी है। साथ ही पर्यटकों से अनुरोध है कि जो आवागमन करें तो सावधानी से करें।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश