उत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़

मसूरी जाने / आने वाले सैलानियों के लिये वीडियो के माध्यम से रुट की जानकारी हेतु यातायात पुलिस द्वारा जारी किया गया QR CODE

मसूरी जाने / आने वाले सैलानियों के लिये वीडियो के माध्यम से रुट की जानकारी हेतु यातायात पुलिस द्वारा जारी किया गया QR CODE

नव वर्ष की पूर्व संध्या एवं नववर्ष 2023 के अवसर पर मसूरी जाने / आने वाले पर्यटकों एवं सैलानियों के लिए ट्रैफिक पुलिस देहरादून द्वारा रूट का वीडिये के माध्यम से ट्रैफिक प्लान तैयार कर QR CODE जारी किया गया है जिसका अनुसरण कर अपने गंतव्य स्थल तक बिना किसी परेशानियों के पहुंचा जा सकता है ।
   अतः आप सभी से निवेदन है कि घर से निकलने से पूर्व यातायात पुलिस देहरादून द्वारा जारी QR कोड को स्कैन कर के रूट की जानकारी अवश्य लें ।
दिनांक 29/12/2022 तथा 30/12/2022 को मसूरी जाने वाले लगभग 50 % वाहन अपने गंतव्य स्थल तक पहुंच चुके हैं जिनसे शहर में कोई भी यातायात का दबाव नहीं रहा । यातायात सुव्यवस्थित रुप से संचालित हुआ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button