उत्तराखंडएक्सक्लूसिव न्यूज़

यातायात पुलिस द्वारा नव वर्ष के अवसर पर बनाये गये यातायात प्लान में मिल रही हे सफलता

यातायात पुलिस द्वारा नव वर्ष के अवसर पर बनाये गये यातायात प्लान में मिल रही हे सफलता

मसूरी 80% भरने के बवजुत देहरादून शहर में ट्रैफ़िक सामान्य रहा। 04 घंटो में 1800 वाहनो को किया गया बाइपास

श्री अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा नव वर्ष के अवसर पर मसूरी तथा देहरादून की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किये जाने हेतु आशारोडी से मसूरी तक जो यातायात का डिवर्ज़न प्लान तैयार किया गया था उसमें सफलता मिल रही हे। 

तैयार प्लान के अनुसार आशारोडी पर मसूरी जाने वाले वाहनों को रुट प्लान के 3000 से अधिक पम्पलेट वितरित किये गये तथा वाहनों को निर्धारित स्थान शिमला बाईपास से डायवर्ट किया गया ।


विगत 6 माह से यातायात पुलिस के अथक प्रयास से गूगल मेप पर मसूरी हेतु तैयार बाईपास प्लान का प्रजोजल दिया गया था जो कि गूगल मैप ने स्वीकार किया तथा इसी मार्ग को दर्शाया गया जिसके कारण गूगल मैप बाईपास प्लान होने के कारण भी काफी सहायता प्राप्त हुई । दिन भर गूगल मसूरी जाने हेतु GMS रोड ही मुख्य रोड दर्शाता रहा।
शिमला बाईपास से मसूरी हेतु समय 16.30 तक लगभग 1800 वाहनों को डायवर्ट किया गया था। शहर में इस कारण यातायात समान्य रहा ।

ड्रिंक & ड्राइव स्क्वॉड द्वारा दिनभर में 22 लोगों के चलान किए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button