
देश की राजधानी दिल्ली में शर्मसार करने वाले मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली के कंझावला इलाके में शनिवार देर रात एक कार ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी। घटना के बाद युवती के शव को करीब 13 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले जाने की अमानवीय घटना का सोमवार को एक सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद एक और नया मोड़ आया है।
आरोपियों के इस खुलासे को चश्मदीद ने नकार दिया है कि कार में तेज आवाज में म्यूजिक बजने से उन लोगों को कार में युवती के फंसे होने की जानकारी नहीं मिल पाई। दूध का काम करने वाले चश्मदीद ने बताया कि वह देर रात 3.18 बजे कंझावला में दूध की गाड़ी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान उसने एक कार आते देखी जिसके पहिये के पास से आवाज आ रही थी। उसने देखा कि पहिये के पास एक शव लटक रहा था।
कार कुतुबगढ़ की ओर जा रही थी। उसने पुलिस को इस बात की जानकारी दी और अपनी स्कूटी से कार का पीछा करने लगा। सौ मीटर आगे पुलिस चौकी को देखकर आरोपी ने कार से यूटर्न ले लिया।
उसके बाद कार सवार सलासर के पास जाकर एक बार फिर यूटर्न लेकर कंझावला की ओर जाने लगे। उन लोगों ने शव को ज्योति गांव के पास सड़क पर फेंक रोहिणी की ओर फरार हो गए। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर शव कब्जे में कर लिया।