कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से दुनियाभर में फिर से हाहाकार मचा है। एहतियातन देश में भी सतर्कता और बचाव के दृष्टिगत आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इस बीच उत्तराखंड में जीनोम सीक्वेंसिंग के ताजा नतीजे राहत देने वाले हैं। इनमें किसी नए वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है।
स्वास्थ्य महानिदेशक डा. विनीता शाह ने मंगलवार को स्वास्थ्य महानिदेशालय में प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाल में जीनोम सीक्वेंसिंग की 14 रिपोर्ट मिली हैं। इनमें किसी नए वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है। ये सभी ओमिक्रोन के मामले हैं। यानी राज्य में अभी बीएफ.7 का कोई मामला नहीं है। इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है।
उन्होंने कहा कि लोग कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करें। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी है। सतर्कता खुराक पर उन्होंने कहा कि केंद्र से वैक्सीन की मांग की गई है।
उन्होंने कहा कि लोग कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करें। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी है। सतर्कता खुराक पर उन्होंने कहा कि केंद्र से वैक्सीन की मांग की गई है।
जैसे-जैसे वैक्सीन मिल रही है, उसे जिलों को भेजा जा रहा है। प्रदेश में अभी कोरोना के 33 सक्रिय मामले हैं। देहरादून में सबसे ज्यादा 21 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश के सात जिलों में कोरोना का कोई सक्रिय मामला नहीं है।