परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए अहम सूचना है। PPC प्रोगाम का आयोजन पीएम मोदी 27 जनवरी, 2023 को तालकटोरा इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में किया जाएगा। हर साल की तरह इस साल भी प्रोगाम में पीएम मोदी नौंवी से बारहवीं तक के छात्र- छात्राओं को बोर्ड परीक्षा के तनाव से निपटने के गुर सिखाएंगे और उन्हें आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करेंगे। वहीं, शिक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा कि, “इंतजार खत्म! #PPC2023 27 जनवरी 2023 को तालकटोरा इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है।
इस कार्यक्रम का दूरदर्शन के सभी टेलीविजन चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पीपीसी 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी। परीक्षा पे चर्चा 2023 में भाग लेने वाले सभी लोगों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल ‘परीक्षा पे चर्चा’ के लिए 38.80 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें 31.24 लाख छात्र, 5.60 लाख शिक्षक और 1.95 लाख अभिभावक शामिल हैं। इस प्रोगाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 दिसंबर, 2022 तक स्वीकार किए गए थे
बता दें कि हर साल बोर्ड परीक्षा से पहले इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। वहीं इस प्रोगाम का पहला संस्करण 16 फरवरी, 2018 को आयोजित किया गया था।