उत्तर प्रदेश

विधायक मुकेश चौधरी ने पंचकुवा टोडरपुर भूखड़ी इन सभी गांव में जाकर गांव वासियों की समस्या सुनी

नकुड विधायक मुकेश चौधरी ने पंचकुवा टोडरपुर भूखड़ी एवं लाल वाला शाहपुर इन सभी गांव में जाकर गांव वासियों की समस्या सुनी और बीजेपी की योजनाओं के बारे में गांव वासियों को समझाया और विधायक मुकेश चौधरी ने सड़क का उद्घाटन किया और कश्यप बस्ती में जाकर नन्हे-मुन्ने बच्चों से बातचीत की और उन्हें गले लगाया मुकेश चौधरी ने कहा की विधायक तो क्षेत्र वासी है मैं तो क्षेत्रवासियों का एक सेवक हूं मामन कश्यप खसरा नंबर 386 की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था मुकेश चौधरी जी ने तुरंत अधिकारियों को फोन किया और कहा कि इनकी जमीन निकलनी चाहिए और जो लगभग तीन लाख का नुकसान है लकड़ी और ईख इन्हीं मिलनी चाहिए!!

कुछ ग्रामवासी मौजूद रहे सोम सिंह, भूरा कश्यप, पवन कश्यप ,पालाराम ,पूरन सिंह, मामन कश्यप ,सिकशा, सुलोचना ,राधारानी, उषा देवी, रणवीर प्रधान ,चौधरी मेनपाल जी एस डी ए ओ , चौधरी देवेंद्र कुमार जी ,चौधरी प्रमोद कुमार जी ,चौधरी अमित प्रधान जी, श्री घसीटू धीमान, चौधरी ओमकार जी, चौधरी नरेश कुमार, चौधरी मांगे राम जी ,चौधरी भंवर जी, चौधरी बृजेश, चौधरी समय सिंह ,निर्दोष प्रधान ,देवी सिंह चेयरमैन, संजय प्रधान ,एवं अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे!!

रिपोर्टर ओमपाल कश्यप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button