प्रत्येक रविवार रेजंर्स ग्राउण्ड में विकली बाजार कल्याण समिति द्वारा लगाये जा रहे संडे बाजार मेला में उनके द्वारा दिनांक 13/11/2022 को संडे बाजार में आने वाले वाहनों को सुव्यवस्थित पार्क नहीं करवाया गया और न ही इस प्रयोजन हेतु निजी गार्ड नियुक्त किया गया था, जिस कारण वाहन चालकों द्वारा अपनें वाहनों को रोड पर ही पार्क किया गया जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हुई थी । उक्त सम्बन्ध में उक्त समिति के संचालक को प्रथम चेतावनी देकर भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृति न किये जाने की हिदायत दी गयी थी, जिस सम्बन्ध में इनके द्वारा उक्त बाजार के कारण यातायात अव्यवस्था न फैलने तथा यातायात पुलिस को पूर्ण सहयोग दिये जाने के सम्बन्ध में एक लिखित बन्ध पत्र भी यातायात पुलिस को उपलब्ध कराया गया ।
परन्तु पुनः दिनांक 08/01/2023 को रेंजर्स ग्राउण्ड में लगे उक्त रविवार बाजार के कारण रेंजर्स ग्राउण्ड के आसपास अव्यवस्थाएं फैलने के कराण तथा इनके द्वारा निजी गार्ड के माध्यम से यातायात व्यवस्था तथा वाहनो को निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क न करवाये जाने के कारण बाजार में आने वाले वाहन चालकों द्वारा अपने वाहनों को रोड पर ही पार्क किया गया जिस कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हुई जिसका असर बुद्धा चौक, लैंसडाउन चौक, दर्शन लाल चौक, दून चौक जैसे महत्वपूर्ण तिराहों / चौराहों पर पड़ा जो कि यातायात पुलिस की मसक्कत के बाद लगभग 02-03 घण्टे बाद सामान्य हो सका । उक्त बाजार के कारण लगे जाम से आमजन को काफी असुविधाओं हुई । उक्त बाजार के कारण हुई अव्यवस्था हेतु श्री अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून के निर्देशन में इसकी वीडियो ग्राफी तथा फोटोग्राफी कर उक्त बाजार को समय लगभग 16.00 बजे बन्द करवाया गया तथा इनके विरुद्ध निरीक्षक यातायात द्वारा कोतवाली नगर देहरादून में तहरीर दी गयी जिसमें कोतवाली नगर में उक्त समिति के संचालक श्री प्रवीण कुमार पुत्र श्री ईश्वर लाल निवासी खुड़बुडडा मौहल्ला आदि के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 186 / 188/ 290 / 341 में अभियोग पंजीकृत किया गया । उक्त बाजार समिति द्वारा को पूर्व में कई बार निर्देशित किये जाने के उपरान्त भी इनके द्वारा दिनांक 18.12.2022 को यातायात में व्यवधान उत्पन्न किया जिस सम्बन्ध में यातायात पुलिस द्वारा इसका इन्द्राज यातायात कार्यालय की जीडी में भी किया गया । उक्त विकली बाजार कल्याण समिति द्वारा रेंजर्स ग्राउण्ड में लगने वाले बाजार की व्यवस्था बनाने में असफल रहें हैं जिस कारण इनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
देहरादून शहर में यह पहला ऐसा मुक़दमा हे जो यातायात जाम करने के कारण किया गया हे। इसके साथ हम उन सब लोगों को संदेश देना चाहते हे की कोई भी कार्यक्रम जिसके हेतु अनुमति ली जाती हे , उक्त में दिए गए शर्तों का पालन करते हुए कार्यक्रम के संचालन में आम लोगों को कोई परेशानी ना हो ये सुनिश्चत किया जाए। संडे मार्केट हेतु पूर्व में भी पर्मिशन ना देने हेतु ज़िला प्रशासन को पत्र दिए गए हे। शनिवार-रविवार को घंटा घर क्षेत्र में भीड़ भाड़ रहती हे। घंटा घर और गांधी पार्क के आसपास पलटन बाझार, इंदिरा मार्केट, तिबेतीयन मार्केट आदि होने से अन्य कोई बाझार शहर के अन्य क्षेत्र में लगना ज़रूरी हे – एस॰पी॰ ट्रैफ़िक अक्षय कोंडे, IPS