चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ (सीडीएस) बनने के बाद पहली बार लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) अनिल चौहान देवभूमि आएंगे। वह 14 जनवरी को कैंट क्षेत्र के चीड़बाग स्थित प्रदेश के पहले वॉर मेमोरियल के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, जीओसीओ उत्तर भारत एरिया लेफि्टनेंट जनरल जेपी मैथ्यू, आर्मी कमांडेंट योगेंद्र डिमरी समेत सेना के अन्य अफसर भी शिरकत करेंगे। ये सभी जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के माध्यम से सीधे डीएसओआई हेलीपैड आएंगे। जौलीग्रांट में आईएमए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत करेंगे।
उत्तराखंड सब एरिया देहरादून से मिली जानकारी के अनुसार रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 14 जनवरी को वॉर मेमोरियल के उद्घाटन के बाद जसवंत सिंह ग्राउंड जायेंगे। यहां वह भूतपूर्व सैनिकों तथा वीर नारियों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह एक एडवेंचर स्पोर्ट्स वेबसाइट सोल ऑफ स्टील एल्पाइन चैलेंज को भी लॉन्च करेंगे। जो भारतीय सेना और क्लब ग्लोबल की एक संयुक्त साहसिक पहल है।
वह पहाड़ी राज्य के समीवर्ती क्षेत्रों में पर्यटन का प्रसार करने के लिए कार रैली को भी हरी झंडी दिखायेंगे, जो कि नील घाटी तक जाएगी। रक्षामंत्री मंत्री सुबह 11 बजे जौलीग्रांट पहुंचेंगे। जबकि, 1:45 बजे वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे।