
कार्यक्रम-2023* के तहत आज *दिनांक 12/01/2023* को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार थाना सेलाकुई में प्रभारी निरीक्षक सीपीयू तथा थानाध्यक्ष सेलाकुई एवं थाना सहसपुर में निरीक्षक यातायात श्री हितेश कुमार एवं थानाध्यक्ष सहसपुर द्वारा यातायात चौपाल का आयोजन किया गया । उक्त दोनों थाना क्षेत्र में लगायी गयी यातायात चौपाल में उपस्थित लोगों को यातायात सम्बन्धी तथा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी प्रदान किये जाने के साथ ही यातायात नियमों का पालन किये जाने के सम्बन्ध में ब्रीफ किया गया । यातायात चौपाल में उपस्थित सभी व्यक्तियों को यातायात जागरुकता तथा नियमों सम्बन्धी पम्पलेट भी वितरित किये गये । उक्त निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गलत दिशा में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही की क्रम में यातायात / सीपीयू पुलिस द्वारा लगभग *150 वाहन चालकों* के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी । इसके अतिरिक्त यातायात पुलि द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत शहर क्षेत्रान्तर्गत संचालित भारी वाहनों तथा लोडर एवं पिकअप / स्कूल एवं मिनी बसों में लगभग *500 से अधिक रिफ्लेक्टर टेप* लगाया गये ।










