उत्तराखंड

देहरादून में साल 2015 में भर्ती हुए 20 दरोगाओं में से 20 दरोगा काे निलंबित करने के निर्देश जारी दिए गए हैं

देहरादून से है जहाँ साल 2015 में भर्ती हुए दरोगाओं में से 20 दरोगा संदिग्ध माने गए हैं और इस लिहाज से अब पुलिस मुख्यालय की तरफ से ऐसे 20 दरोगा को निलंबित करने की तैयारी चल रही है। पुलिस मुख्यालय स्तर पर सभी जिलों के कप्तानों को इन दरोगा के नाम भेज कर इन्हें निलंबित करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

आपको बता दें कि दरोगा भर्ती 2015 पर पूर्व में खूब सवाल उठे थे और इसमें पेपर लीक होने की बात कही गई थी ऐसे में इस पूरे मामले की जांच विजिलेंस द्वारा की गई थी। जांच के बाद इसमें भर्ती हुए 20 दरोगाओ की भूमिका को संदिग्ध माना गया है और ऐसे में इन सभी बीस दरोगा को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं

वी मुरुगेशन adg low order

विनय सूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button