उत्तराखंड में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए राज्य महिला आयोग की ओर से लगातार प्रयास जारी हैं। इसी के तहत देहरादून पुलिस लाइन में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल और अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार भी शामिल हुए। इस सेमिनार में उत्तराखंड राज्य में संचालित महिला थानों की कार्यकुशलता और प्रभावशीलता के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा बढ़ते महिला अपराधों को भी कैसे घटाया जाए इस पर भी सभी ने अपनी राय दी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा कि महिलाओं को और भी सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि महिलाओं में अब काफी जागरूकता आई है। पहले वह अपनी बात कहने में डरती थी लेकिन अब जागरूकता की वजह से वह अपनी बात उचित माध्यम में रखने लगी हैं।
रिपोर्टर – विनय सूद