33 वे सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन आज दिनाँक 17/01/23 को श्री मुख्तार मोहसिन, पुलिस महानिरीक्षक / निदेशक यातायात उत्तराखण्ड महोदय की उपस्थिति में पुलिस लाइन देहरादून में किया गया। समापन कार्यक्रम का प्रारम्भ श्री सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय द्वारा किया गया तथा दिनांक 11/01/2023 से 17/01/2023 तक मनाए गये सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम की रुपरेखा व पुलिस द्वारा किये गये कार्यो के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों तथा गणमान्य व्यक्तियों को अवगत कराया । उसके उपरान्त सड़क दुर्घटना में घायल / मृत व्यक्तियों के उपस्थित परिजनों द्वारा सभी को सड़क पर वाहन चलाते समय विशेष सावधानियों को बरतने की अपील की गयी। 33 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के समापन के अवसर पर श्री दलीप सिंह कुंवर, पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुऐ अवगत कराया गया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन दिनांक 11 जनवरी 2023 से 17 जनवरी 2023 किया गया ।
भारत सरकार का सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय 11 से 17 जनवरी 2023 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” के तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रहा है। इस पहल का उद्देश्य सभी के हित में सुरक्षित सड़कों की आवश्यकता का प्रचार- प्रसार करना है । जनपद देहरादून पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान, आम जनता के बीच जाकर सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता बढ़ाई गई और सभी हितधारकों को सड़क पर चलते समय दूसरों की सुरक्षा हेतु अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेऱित किया गया। इस अवसर पर पूरे देश में सड़क सुरक्षा से जुड़े हुए विभिन्न अभियानों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान में जनपद पुलिस द्वारा बाईक रैली के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया था तथा निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार विभिन्न तिथियों में नुक्कड नाटक / यमराज भेषधारी / एनसीसी की रैली आदि के द्वारा लोगों में यातायात नियमों के प्रति और अधिक जागरूकता लाने का प्रयास किया गया, इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा NIVH संस्थान के साथ सड़को के प्रयोग से संबंधित सुझाव प्राप्त करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया, साथ ही स्मार्ट सिटी द्वारा शहर में लगाये गये VMD में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरुकता संदेश भी प्रसारित किये गये तथा शहर के मुख्य सिनेमा हॉल- पेसेफिक, सिल्वर सिटी एवं क्रास रोड मॉल में फिल्म शुरु होने तथा मध्यान्तर के समय यातायात जागरुकता वीडियो का संचालन करवाया गया। जनपद पुलिस का भरसक प्रयास है कि सड़क सम्बंधी नियमों एवं कानूनों के बारे में जानकारी का प्रचार – प्रसार किया जाए।
पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के अभिभाषण के उपरान्त सड़क सुरक्षा सप्ताह में सराहनीय योगदान देने व उत्कृष्ट कार्य करनें वालों व्यक्तियों को पुरस्कृत किया गया, जिसमें मुख्यतः श्री पवन शर्मा, (डायरेक्टर) कैलाश अस्पताल देहरादून, डॉ0 आलोक सूध (कैलाश अस्पताल), डॉ0 सुधीर के. सिंह (सिनर्जी अस्पताल), श्रीमती चेतना गोला (प्रोग्रामिंग प्रोड्यूसर) एन0आई0ई0पी0वी0डी0 , श्री गगन आहूवालिया (यातायात स्वयंसेवक), मौ0 ताजिम (यातायात स्वयंसेवक), निरीक्षक यातायात प्रदीप कुमार, हितेश कुमार, निरीक्षक सीपीयू नरेश भोर्याल, उ0नि0 संजीव त्यागी, उ0नि प्रकाश चन्द्र, अ0उ0नि0 कुंवर नेगी, हे0कां0 कुलदीप, कां0 जसवीर, कां0 पंकज, कां0 रवि कुमार, म0कां0 रेशमा एवं हो0गा0 कुंवर सिंह बिष्ट को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में यातायात जागरुकता के सम्बन्ध में समाजसेवी श्री अनूप नौटियाल द्वारा भी अपने वक्तव्यों से सभी को जागरुक किया गया। कार्यक्रम के अंत में श्री मुख्तार मोहसिन, पुलिस महानिरीक्षक / निदेशक यातायात उत्तराखण्ड महोदय द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा एक ऐसा विषय हो गया है, जिसको एक सप्ताह के अन्दर अथवा एक माह में क्रियान्वित करना सहज नहीं रह गया है।
रोड एक्सीडेंट के सर्वे के अनुसार भारत में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत हो रही है । सड़क परिवहन एवं राज मार्ग मन्त्रालय का लक्ष्य है कि वर्ष 2030 तक सम्पूर्ण भारत में सड़क दुर्घटनाओं को शून्य करना है । कार्यक्रम का मुख्य बिन्दु यातायात नियमों की अनदेखी करनें वालो को टोकने पर रहा, यदि हम लोग जो यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं, उनको टोकते रहेंगे तो भविष्य में उसके साथ बडी अनहोनी होने से टल सकती है क्योकिं उसे बार-बार इस बात का डर सताता रहेगा कि मैं ऐसी गलती बार-बार क्यों कर रहा हूँ । इसके अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक / निदेशक यातायात उत्तराखण्ड महोदय द्वारा आमजन से अपील की गयी कि यातायात पुलिस को तिराहे / चौराहे पर ड्यूटी करते समय उनका मनोबल बढाते रहें।