बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लैंसडाउन चौक पर प्रदर्शन करते हुए इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन किया। इस दौरान आतंकवाद के खिलाफ बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को लेकर बजरंग दल ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन प्रेषित किया है। इस मौके पर बजरंग दल के प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा का कहना है कि आज देश एक विकट परिस्थिति से जूझ रहा है, कभी लव जिहाद या जिहाद के अन्य प्रकारों से आतंकित करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं और नेताओं पर हमले करके उनकी हत्या करने की घटनाएं आए दिन सामने घट रही है। उन्होंने कहा कि 8 जनवरी 2023 को असम के करीमगंज जिले के लोवीरपुरा में बजरंग दल के एक 16 वर्षीय नाबालिक कार्यकर्ता शंभू कैरी की निर्मम हत्या कर दी गई और पिछले 2 वर्षों में ही बजरंग दल के 9 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है और 32 कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमले हुए हैं। हमलों के लिए नाबालिगों को आगे किया जा रहा है, जिसकी घोर निंदा होनी चाहिए।
रिपोर्ट – विनय सूद