
राजधानी देहरादून में स्वयं सहायता समूहों ने सरकार के खिलाफ हमला बोला । स्वयं सहायता समूहों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने सितंबर 2014 से चल रही टेक होम राशन योजना को बंद करके महिलाओं के साथ अन्याय किया है । इसके साथ ही उनका आरोप है कि सरकार ने उनके एक साल का बकाया भुगतान भी नहीं किया है। नारी शक्ति स्वरूपा की अध्यक्षा गीता मौर्य ने कहा कि हम प्रदेश की महिला सशक्तिकरण और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य से जवाब चाहते हैं कि आखिर उन्होंने टेक होम राशन योजना को बंद क्यों किया और उनके एक साल के बकाया भुगतान को क्यों नहीं दिया गया ?सचिवालय कूंच कर रही इन महिलाओं ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो जल्द ही बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।
रिपोर्ट – विनय सूद